अपने पिता को तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देता रहता था तमंचा छीना और कोतवाली पहुंचे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को न्यायालय में पेश किया
यूके समाचार 24
06मई 2025
धीर सिंह
मंगलौर। एक बेटा अपने पिता का दुश्मन बन बैठा वह अपने पिता को बार-बार तमंचा दिखाता था। तंग आकर बेटे से तमंचा छीन पीड़ित मदद मांगने कोतवाली पहुंचा। पुलिस ने मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए कलयुगी बेटे को गिरफ्तार कर लिया।
खेड़ाजट मंगलौर निवासी विनय कुमार द्वारा थाने पर आकर अपने लड़के के खिलाफ शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका बेटा उसकी जान के पीछे पड़ा हुआ है और बार-बार तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देता है। उन्होंने पुलिस को बताया कि मौका पाकर उन्होंने अपने बेटे से तमंचा छीना और उस तमंचे को लेकर कोतवाली पहुंच गया। मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए कोतवाली मंगलौर पुलिस ने छापेमारी करते हुए आरोपी बेटे अंकुर को हिरासत में ले लिया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक हेमदत भारद्वाज, कांस्टेबल सुधीर और पंकज शामिल रहे।