भारत सरकार की हर घर जल हर घर नल योजना को धत्त बता रहा जल निगम विभाग, पानी से तरसे ग्रामीण।

भारत सरकार की हर घर जल हर घर नल योजना को धत्त बता रहा जल निगम विभाग, पानी से तरसे ग्रामीण।

यूके समाचार 24

02मई 2025

धीर सिंह

रुड़की। हरिद्वार की विकासखंड रुड़की के अंतर्गत ग्राम सुल्तानपुर साबतवाली गांव में लगभग 3 सप्ताह से पानी को तरसे ग्रामीण विभाग मौन। लगभग एक सप्ताह पहले भी जल निगम विभाग रुड़की के अधिशासी अभियंता छत्रपाल गंगवार जी से उपरोक्त गांव में पानी न मिलने की बाबत समाचार प्रकाशित किया गया था। जिसमें अधिशासी अभियंता छत्रपाल सिंह गंगवार ने ग्रामीणों से बिल न मिलने के कारण पानी उपलब्ध कराना बंद करने की बात कही थी ।लेकिन ग्रामीण एवं ग्राम प्रधान ने विभाग से कहा था। कि आप ग्रामीणों को पानी मुहैया कराएं और अपना बिल जमा कराएं ग्राम प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी एक परिवार ने पानी का बिल नहीं दिया तो क्या उससे पूरे गांव को पानी उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। उन्होंने बिजली विभाग की तरह मीटर लगाने की मांग की और कहा कि यदि कोई बिल नहीं जमा करता तो उसको पानी न दिया जाए परंतु पूरे गांव को पानी उपलब्ध न कराना उनके साथ ना इंसाफी है।ऐसा कौन सा अधिकार है कि एक लाभार्थी द्वारा बिल नहीं जमा करने पर पूरे गांव को पानी नहीं दिया जाएगा। ऐसा तो हमने कभी किताबों में भी नहीं पढ़ा कि एक व्यक्ति ने सरकार को टैक्स नहीं दिया तो क्या आम जन को योजनाओं को फायदा नहीं मिलेगा ।लेकिन जल निगम विभाग रुड़की में यदि जनप्रतिनिधि मिलने के लिए जाते हैं तो कार्यालय में 11बजे से पहले कोई भी कर्मचारी नहीं मिल पाता जिससे जनप्रतिनिधि को अन्य कामों के लिए अन्य विभागों में जाना पड़ता है। जल निगम विभाग के अधिकारियों से समय लेना पड़ता है। और वह भी जब समय मिलता है जब छोटे से छोटा कर्मचारी चाहे तो मिल सकता है अन्यथा नहीं इस बाबत ग्राम प्रधान ने जल निगम के अधीक्षण अभियंता हरिद्वार राजेश गुप्ता को पत्र भेजकर ग्रामीणों को समय पर पानी मुहैया कराने की मांग की ।जिस प्रकार से गर्मी का मौसम अपनी चरम सीमा पर चल रहा है ऐसे में यदि किसी किसान एवं मजदूर का पशु बिना पानी के मर जाता है तो उसका जिम्मेदार विभाग होगा। ग्राम प्रधान ने कहा कि ऐसा हमने पहली बार देखा है कि गांव वालों को पानी उपलब्ध नहीं कराया जाएगा जबकि पहले ही विभाग ने पानी न देने के लिए मन बना लिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *