पंचायत विभाग के प्रति ग्राम प्रधानों में काफी रोष

पंचायत विभाग के प्रति ग्राम प्रधानों में काफी रोष
यूके समाचार 24
01मई 2025
धीर सिंह
रूड़की । पंचायत राज विभाग द्वारा 50 साल पहले परिवार रजिस्टर को ऑनलाइन ब्लॉक मुख्यालय में बैठकर कार्य किया जा रहा है। जिसमें सुल्तानपुर साबतवाली गांव के प्रधान श्रवण कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया 11 मार्च 2025 को उत्तराखंड के पंचायत राज मंत्री सतपाल महाराज जी से लगभग डेढ़ दर्जन ग्राम प्रधानों ने मिलकर परिवार रजिस्टर को डोर टू डोर जाकर ऑनलाइन करने का प्रस्ताव रखा था। जिस पर माननीय मंत्री ने ग्राम प्रधानों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही विभाग को पत्र भेजकर प्रत्येक गांव के घर-घर जाकर परिवार रजिस्टर को तैयार करने में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशाओं, ग्राम प्रधानों एवं ग्राम सचिव को इसकी जिम्मेदारी देकर परिवार रजिस्टर को ऑनलाइन करने का कार्य किया जाएगा। लेकिन जनपद हरिद्वार में माननीय मंत्री द्वारा पत्र विभाग को भेजा गया या नहीं। अपनी मर्जी के अनुसार प्रत्येक विकास खंड में पुराने रजिस्टर के आधार पर ही परिवार रजिस्टर को ऑनलाइन किए जाने के लिए तीन माह में पूरा करने के निर्देश ग्राम पंचायत सेक्रेटरी एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। आने वाले समय में परिवार रजिस्टर की नकल लेने एवं परिवार रजिस्टर में नाम अंकित न होने या किसी भी परिवार के सदस्य की मृत्यु या शादी होने के पश्चात उसका नाम रजिस्टर में अंकित कराने या कटवाने को लेकर ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जिसे लेकर जनपद हरिद्वार के समस्त ग्राम प्रधानों में विभाग के प्रति काफी रोष बना हुआ है और जल्दी ही माननीय मंत्री से मिलकर ऑनलाइन परिवार रजिस्टर की मांग को घर-घर जाकर पूरा करने की मांग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *