अंग्रेजी अवैध शराब के साथ एक तस्कर दबोचा।
यूके समाचार 24
28 अप्रैल 2025
धीर सिंह
झबरेड़ा। उत्तराखंड को नशा मुक्त करने के लिए चलाई जा रही नशा मुक्त देवभूमि 2025 को साकार करने हेतु एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर क्षेत्र में सघन चेकिंगअभियान चलाया गया चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार युवक को अंग्रेजी शराब के 48 अधे एवं 48 पव्वे सहित हिरासत में लिया गया।
पुलिस इंस्पेक्टर अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया मानकपुर आदमपुर रोड पर चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया तो वह भागने की फिराक में लग गया। पुलिस ने उसको रोक कर उसकी तलाशी ली उसके पास से 48 अंग्रेजी शराब के अधे एवं 48 अंग्रेजी शराब के पव्वे बरामद हुए जिसकी बाइक को सीज कर दिया गया पकड़े गई युवक ने अपना नाम राजेश कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम चुड़ियाला थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार बताया पुलिस ने बाइक स्प्लेंडर प्लस नंबर यू ए 08h _1945 को कब्जे में लेकर सीज कर दिया पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल रामवीर कांस्टेबल सुरेंद्र मौजूद रहे।