*खाद्यय विभाग के गोदाम में हल्की बारिश होने से ही टपकने लगती है छत, राशन विक्रेताओं की शिकायत पर पहुंचे उप संभागीय विपणन अधिकारी ने किया गोदाम का निरीक्षण*
यूके समाचार 24
28 अप्रैल 2025
धीर सिंह
भगवानपुर। ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र के गरीब एवं अंतोदय के कार्ड धारकों को मिलने वाले राशन के लिए खाद्यान्न को सुरक्षित रखने के लिए विभाग ने भगवानपुर में जो गोदाम लिया हुआ है उसमें बरसात के दिनों में पानी टपकने से राशन खराब हो जाता है उक्त जानकारी राशन विक्रेताओ ने दी। जिसकी शिकायत पर उप संभागीय विपणन अधिकारी हरिद्वार प्रमोद सती ने भगवानपुर खाद्यान्न गोदाम का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान नए गोदाम के लिए गोदाम स्वामी से वार्ता की। जिस संबंध में उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी । क्योंकि बरसात का मौसम नजदीक हैजिस कारण समय रहते गोदाम उपलब्ध कराना बहुत जरूरी है। बैठक के दौरान उनके साथ वरिष्ठ विपणन अधिकारी राजश्री राणा, सहायक विपणन अधिकारी सतीश कुमार, सहायक विपणन अधिकारी दिनेश कुमार उपस्थित रहे। इसके पश्चात अब क्षेत्र में चावल मिलों का निरीक्षण करने के लिए टीम रायपुर एवं खेड़ीशिकोहपुर पहुंची। समाचार लिखे जाने तक मिलों के निरीक्षण के बारे में जानकारी मिल पाई।