पूर्व मंत्री स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश के सपने साकार,जल्द मिलेगा सौ बेड का अस्पताल, शासन को भेजी डीपीआर,, सी एम ओ
यूके समाचार 24
धीरसिंह
भगवानपुर। क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश के अनुरोध पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार ने हसनपुर मदनपुर में स्वीकृति अस्पताल का निरीक्षण किया उसके पश्चात उन्होंने सीएससी भगवानपुर का भी निरीक्षण किया उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व मंत्री स्वर्गीय सुरेंद्र राकेश द्वारा स्वीकृत सौ बेड का अस्पताल जिसकी जमीन हसनपुर मदनपुर में विभाग के नाम है इसकी डीपीआर शासन को भेजी जा रही है जल्द ही अब क्षेत्र को दूरदराज इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा अस्पताल शासन से मंजूर होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा इसके पश्चात उन्होंने सीएससी भगवानपुर कभी निरीक्षण किया भगवानपुर के सीनियर चिकित्सा अधिकारी डॉ अभिमन्यु ठाकुर से जो जानकारी चाहिए तो उन्होंने अस्पताल के क्षेत्र में पढ़ने वाले पीएससी और कर्मचारियों की कमी से अवगत कराया मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मौसम परिवर्तन को लेकर लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा कि जब मौसम परिवर्तन होता है इसमें वायरल बुखार जैसी गले में खराश इससे बचाव के लिए पूरी बाजू के कपड़े एवं गर्म पानी का सेवन करें, हल्का भोजन करें, और क्षेत्रीय विधायक ममता राकेश ने कहा कि जल्द ही भगवानपुर विधानसभा में सौ बेड का अस्पताल लोगों को इलाज के लिए मिलेगा जिससे क्षेत्र की जनता को इलाज के लिए दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा।