प्रेस वार्ता कर राकेश परिवार पर आरोप लगाने वाले को लेकर क्या बोले सुबोध राकेश ,देशराज कर्णवाल को भी दे डाली चेतावनी

प्रेस वार्ता कर राकेश परिवार पर आरोप लगाने वाले को लेकर क्या बोले सुबोध राकेश ,देशराज कर्णवाल को भी दे डाली चेतावनी

uk samachar 24

10 फरवरी 2025

धीर सिंह
भगवानपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुबोध राकेश ने कहा कि उनके परिवार पर आरोप लगाने वाले व्यक्ति की समाज में कोई हैसियत नहीं है ।और न ही वह सपा का कोई भी पदाधिकारी है।समाज में इसको कोई जानता तक नहीं है। जो आरोप उन्होंने लगाया है ।वह पूरी तरह से निराधार और बेबुनियाद है।जनता का आशीर्वाद और जनता के सहयोग और समर्थन ने राकेश परिवार को आगे बढ़ाने का काम किया है। सुबोध राकेश ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल पीछे से उन पर वार कर रहे हैं। अगर उनमें ज़रा भी हिम्मत है। तो वह सामने आए और बात करें।सुबोध राकेश ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख करुणा कर्णवाल ने जिस तरह से देशराज कर्णवाल और उनकी पत्नी वैजयंती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनकी जांच होनी चाहिए।वहीं उन्होंने कहा कि प्रेस वार्ता करने वाले को वह मानहानि का नोटिस भेजेंगे साथ ही केस भी दर्ज कराएंगे।उन पर आरोप लगाने वाला व्यक्ति पालीवाल समाजवादी पार्टी का नहीं बल्कि पास के गांव का रहने वाला व्यक्ति है ।जो नगर पंचायत चुनाव में रचित अग्रवाल के चुनाव में काम कर रहा था ।उसका समाजवादी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है।उसकी हैसियत का सभी को पता है ।उसे किसने भेजा है। यह भी सभी को पता है।देशराज कर्णवाल द्वारा कराई गई इस प्रेस वार्ता में राकेश परिवार पर आरोप लगवाने वाले देशराज कर्णवाल के बारे में उन्होंने भाजपा हाईकमान को अवगत करा दिया है ।अब भाजपा संगठन ही आगे की कार्रवाई करेगा।उन्होंने कहा कि राकेश परिवार भगवानपुर की जनता के दिलों में बसता है। उनका परिवार दिन रात जनता की सेवा करता है ।इससे देशराज कर्णवाल क्यों बौखला रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *