शाति व्यवस्था भंग करने वाले 02 अभियुक्तो को झबरेडा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
uk samachar 24
11 जनवरी 2025
धीर सिंह
झबरेडा। ग्राम भलस्वागाज में प्रथम पक्ष सुमित पुत्र बिजेंद्रऔर द्वितीय पक्ष कार्तिक पुत्र प्रताप, निवासीगण ग्राम भलास्वागाज थाना झबरेड़ा का इन्स्ट्रागाम में कमेंट करने को लेकर आपस में झगडा व कहा सुनी हो गयी थी जिसके सम्बन्ध में दोनो पक्षों को थाने पर बुलाया गया था व उक्त संबंध में दोनों पक्षों से पूछताछ की गयी तो दोनों पक्ष अत्यधिक उत्तेजित होकर आपस में बहस करने लगे व आमदा फसाद हो गये दोनों व्यक्तियों को मौके पर पुलिस कर्म0 गण द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया किन्तु नही माने और अत्यधिक उत्तेजित होकर हू हल्ला करने लगे , अन्य कोई चारा न देख अभियुक्तगण को अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस में कारण गिरफ्तारी बताकर अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्त,सुमित पुत्र बिजेंद्र निवासी ग्राम भलस्वागाज थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार,कार्तिक पुत्र प्रताप निवासी ग्राम भलस्वागाज थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार,पुलिस टीम,उ०नि० जय सिंह राणा,हो0गा0 अंकित उपस्थित रहे।