भगवानपुर नगर पंचायत स्वच्छ एवं हरा भराभाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल का बढ़ने लगा है जनता में ग्राफ,रचित ने कहा जनता का आशीर्वाद मिला तो बदलेंगे तस्वीर
uk samachar 24
9 जनवरी 2025
धीर सिंह
भगवानपुर। नगर पंचायत में इस बार भारतीय जनता पार्टी नगर पंचायत चुनाव में काफी बेहतर स्थिति में दिखाई दे रही है।पार्टी ने यहां से युवा नेता रचित अग्रवाल पर अध्यक्ष पद के लिए दाव लगाया है। रचित अग्रवाल राजनीति के चाणक्य व दिग्गज माने जाने वाले देवेंद्र अग्रवाल के पुत्र हैं।
भगवानपुर में देवेंद्र अग्रवाल को राजनीति का चाणक्य माना जाता है। भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल घर घर जाकर लोगों से विकास के नाम पर वोट देने की अपील कर रहे हैं। फिलहाल रचित अग्रवाल के समर्थकों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। जिस तरीके से गांव गांव में रचित अग्रवाल का जोरदार स्वागत हो रहा है उससे लगता है। कि इस बार नगर पंचायत भगवानपुर में कमल खिल सकता है । रचित अग्रवाल का साफ करना है। कि वह विकास के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं। अभी तक भगवानपुर की समस्याओ का समाधान पूरी तरह से नहीं हो पाया है ।अगर उन्हें मौका मिला तो कस्बे की तस्वीर बदली जाएगी। हर गली मोहल्ले में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे सुरक्षा की दृष्टि से भी भगवानपुर के कस्बे को चार चौबंद किया जाएगा। इतना ही नहीं भगवानपुर कस्बे को स्वच्छ, हरा भरा और एक मॉडल के रूप में बनाने की कोशिश की जाएगी।
रचित अग्रवाल ने कहा कि नगर पंचायत के अध्यक्ष वह नहीं बल्कि क्षेत्र की जनता होगी।उन्होंने कहा कि भगवानपुर में साफ सफाई के कुछ खास इंतजाम नहीं है जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है जनता का समर्थन मिला तो भगवानपुर नगर पंचायत में साफ-सफाई के विशेष इंतजाम कराए जाएंगे उन्होंने सभी क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि भाजपा को जिताने का काम करें।