भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी किरण सिंह उर्फ राजेंद्र ने फिता काट कर किया।

भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी किरण सिंह उर्फ राजेंद्र ने फिता काट कर किया।

uk samachar 24

5 जनवरी 2025

धीरसिंह

भगवानपुर। भाजपा प्रत्याशी रचित अग्रवाल के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन मेंन बाजार में किरण चौधरी ने फिता काटकर किया। जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी किरण सिंह ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास लेकर विकास कार्य कराए जा रहे हैं जिसमें किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है उन्होंने कहा कि रचित अग्रवाल एक युवा और भविष्य की सोच के साथ नगर पंचायत भगवानपुर का चहुमुखी में विकास करेंने में कामयाब होंगे और उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि 23 जनवरी को कमल के फूल वाले निशान पर अपना वोट देकर भारी मतों से रचित अग्रवाल को जीताने का काम करें। रचित अग्रवाल के पिताजी एवं भगवानपुर नगर पंचायत के चाणक्य माने जाने वाले देवेंद्र अग्रवाल ने कहा कि वह सन 1980 से दो बार ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य एवं उनकी पत्नी ब्लॉक प्रमुख रही और वह मंडी समिति रुड़की के अध्यक्ष, भगवानपुर मंडी के अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष के रूप में जनता की सेवा की है। देवेंद्र अग्रवाल ने कहा कि 44 वर्षों से हम नगर एवं क्षेत्र की जनता की सेवा करने में कोई कोर कसर नहीं छोडी है जिसका लाभ उन्हें रचित अग्रवाल के नगर पंचायत चुनाव में मिल रहा है।

 

जिसका प्यार हमें चुनाव में मिल रहा है ।उन्होंने कहा कि रचितअग्रवाल पार्टी के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुए ओर मेरे अनुभव का फायदा भी रचित को मिलेगा ।

 

जिससे वह नगर पंचायत का विकास सही तरीके से कर सकेंगा। भाजपा प्रत्याशी रचयिता अग्रवाल ने कहा कि नगर पंचायत भगवानपुर में पिछले पंचवर्षीय योजना में जो भ्रष्टाचार हुआ उसको पूर्ण रूप से समाप्त करुंगा गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी लोभ लालच के दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं तन मन धन से जनता की सेवा में रात दिन सेवा करने में लगा रहूंगा और भगवानपुर नगर पंचायत को प्रदेश की आदर्श नगर पंचायत बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि रचित एक युवा और पार्टी का सच्चा सिपाही  है। और उनकी नगर पंचायत क्षेत्र के खानपुर, भगवानपुर, शाहपुर ,मक्खनपुर में मजबूत पकड है ।जिसका फायदा उनका चुनाव में मिल रहा है। वह चुनाव एक तरफा जीत रहे हैं। चुनावी कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर मंत्री श्यामवीर सैनी, पूर्व राज्य मंत्री डॉ रामपाल, मंडी समिति के अध्यक्ष राजकुमार कसाना, मास्टर सत्यपाल, सुशील पेगोवाल, अमन त्यागी, मुकेश राणा, अमित कुमार, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष मनोज चौधरी, नगर मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सैनी, मैं भी अपने संबोधन में समर्थन दिया। इस मौके पर राजू प्रधान, जिला पंचायत प्रतिनिधि प्रदीप चौहान, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह, जिला पंचायत प्रतिनिधि अमित सैनी, रियासत अली, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र प्रधान, भूरा टेलीकॉम, प्रधान मनोज त्यागी, भाजपा महिला मंडल अध्यक्ष कलावती, सहित हजारों कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *