सत्यापन न कराने पर 20 मकान मालिकों पर ठोका 200,000/दो लाख रूपये का जुर्माना

 

सत्यापन न कराने पर 20 मकान मालिकों पर ठोका 200,000/दो लाख रूपये का जुर्माना◊

uk samachar 24

5 जनवरी 2025

भगवानपु। थाना क्षेत्र में होने वालीआपराधिक घटनाओ की रोकथाम हेतू वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा रविवार को प्रात क्षेत्राधिकारी मंगलौर महोदय के निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी थाना भगवानपुर के नेतृत्व मे भगवानपुर क्षेत्र मे किरायेदारों के सत्यापन के लिऐ व्यापक रूप से सत्यापन अभियान चलाया गया ।जिसमे वरिष्ठ उपनिरीक्षक, समस्त चौकी प्रभारी, एवम समस्त उपनिरीक्षको द्वारा प्रयाप्त पुलिस बल के साथ अभियान चलाया।अभियान के दौरान करीब 106 मकानों का सत्यापन किया गया ।जिसमे किरायादारो का सत्यापन न पाए जाने पर 20 मकान मालिकों पर 200,000/दो लाख रूपये का जुर्माना किया गया। तथा आमजन को किरायदारो का सत्यपान कराने की हिदायत दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *