कांग्रेस की वरिष्ठ नेता राव कुर्बान ने अपना समर्थन किरण चौधरी को दिया।
यूके समाचार 24
29 दिसंबर 2024
झबरेड़ा ।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं झबरेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद के कांग्रेसी आवेदन किया था लेकिन पार्टी ने नगर अध्यक्ष पद के लिए किरण चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है जिसको मेरा पूरा समर्थन है राव कुर्बान ने अपने आवास पर समर्थकों के साथ एकत्र होकर पूर्व राज्य मंत्री डॉक्टर गौरव चौधरी को अपना भरपूर समर्थन दिया है। राव कुर्बान के प्रतिनिधि उनके पुत्र एडवोकेट राव बिलावल ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी का आदेश सर्वोपरि है क्योंकि हम पुराने कांग्रेस के सिपाही हैं और कांग्रेस पार्टी के निर्देशानुसार हमने अपना समर्थन डॉक्टर गौरव चौधरी को दिया है।उन्होंने कहा कि हम दिलो जान से मेहनत करके डॉक्टर गौरव चौधरी को झबरेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर जीताने का काम करेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि झबरेड़ा की जनता कांग्रेस पार्टी के साथ है राव बिलावल ने कहा की झबरेडा के सभी उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी को ही विजय दिलाने का काम करेंगे। कहा कि कांग्रेस के पक्ष में झबरेड़ा वासियों के अंदर उत्साह देखने को मिल रहा है डॉक्टर गौरव चौधरी ने कहा कि हर समस्या का समाधान झबरेड़ा की जनता के विचार विमर्श से किया जाएगा।