महासचिव पद पर धीर सिंह एवं ऑडिटर के लिए लियाकत कुरैशी को निरविरोध निर्वाचित घोषित किये गए है
भगवानपुर। पहले से चुनाव प्रक्रिया कार्यक्रम घोषित की गई थी जिसमें आज 21 दिसंबर को नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ की गई जिसमें महासचिव एवं ऑडिटर के पद पर निर्विरोध चुनाव संपन्न कराया गया। अन्य तीन पदो अध्यक्ष पद पर आमने-सामने के लिए दो आवेदन पत्र जमा किए गए एक पर आदिल राणा एवं दूसरे पर मुरसलीन अल्वी चुनाव में डटे हुए हैं वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए मोहब्बत अली एवं सुनील कुमार शर्मा उर्फ कुक्कु पंडित का आमने-सामने होने से बराबर की फाइट होने की उम्मीद है कोषाध्यक्ष पद के लिए संदीप राठौर एवं शमशाद के बीच कड़ी टक्कर है। उक्त जानकारी चुनाव समिति के अध्यक्ष लियाकत कुरैशी ने दी।21 दिसंबर 2024 को भगवानपुर प्रेस क्लब की नामांकन प्रक्रिया समय के अनुसार पुरी की गई । सिटी मीडिया कार्यालय पर आयोजित किया गया। चुनाव समिति अध्यक्ष लियाकत कुरैशी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए आदिल राणा व मुरसलीन अल्वी ने नामांकन किया उपाध्यक्ष पद के लिए सुनील उर्फ कुकू पंडित और मोहब्बत ने नामांकन किया। बताया कि महासचिव पद के लिए धीर सिंह ने नामांकन किया। कोषाध्यक्ष पद के लिए संदीप राठौर और शमशाद ने नामांकन किया। ऑडिटर पद के लिए लियाकत कुरैशी ने नामांकन किया।22 दिसंबर 2024 को नाम वापसी करना चाहते हैं तो आप 2बजे तक कर सकते हैं