सबसे अव्वल तेल बेचने वाले श्री खाटुश्याम फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप का झबरेड़ा में हुआ उदघाटन पूर्व नगर पंचायत दीपक सैनी
uksamachar 24
झबरेड़ा।गुरुकुल रोड झबरेड़ा में शुद्ध,पूरा पेट्रोल बेचने वाले श्री खाटुश्याम फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप का उद्घाटन पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी दीपक सैनी ने फीता काटकर किया उन्होंने कहा कि श्री खाटूश्याम फिलिंग स्टेशन पर तेल बेचने की सुविधा 24घंटे उपलब्ध है। इस पेट्रोल पंप पर पूरा और शुद्ध तेल मिलता है। और वाहनों के माइलेज को बढाता है। जिससे गाड़ियों का इंजन भी खराब नहीं होता है।ग्राहकों के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध है। पेट्रोल पंप पर हवा, शौचलय के साथ ही शुद्ध जल की सुविधा उपलब्ध है।उन्होंने बताया कि हज़ारों वाहन स्वामी प्रतिदिन श्री खाटु श्याम फिलिंग स्टेशन से तेल भराकर ले जाते है। हमारा संकल्प है ग्राहकों की सेवा करना।