एक विद्यालय के चौकीदार की मारपीट के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई जिससे परिवार में कोहरा मच गया।
यूके समाचार 24
झबरेड़ा। इकबालपुर चौकी से मात्र 200 मीटर दूर हेरीटेज कॉलेज में हरजौली झोझा निवासी एक वृद्ध लंबे समय से चौकीदार के रूप में कार्य कर रहा था। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात्रि विद्यालय प्रांगण में जब चौकीदार टहल रहा था उसी समय एक युवक मुंह पर कपड़ा लपेटकर हाथ में डंडा लिए विद्यालय प्रांगण में चला गया और उसने वृद्ध को अधमरा कर मारपीट कर वहां से फरार हो गया जिसकी फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई। जब उसका लड़का खाने का टिफिन लेने स्कूल पहुंचा तो उसने अपने पिता को अधमरा देखा उसने आनंन-फानन में इलाज के लिए रुड़की सिविल अस्पताल ले गए वहां से उसको ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल में भेज दिया जहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया इस मामले में विद्यालय प्रबंधन को भी सूचना दी गई और पुलिस अपने स्तर से जांच करने में जुटी हुई है। चौकीदार का नाम इकबाल उर्फ बाला उम्र 70 वर्ष बताई जा रही है जो लंबे समय से विद्यालय में चौकीदार के रूप में कार्य कर रहा था चौकीदार की हत्या से जहां उनके परिजनों में कोहरा मचा हुआ है वहीं क्षेत्र में भी इस हत्याकांड को लेकर चर्चा जोरो पर हैं।