बेहेडेकी सैदाबाद निवासी बाइक सवार युवक कांवड़ मेला देखने हरिद्वार जा रहे, हरियाणा नंबर के वाहन टक्कर होने से एक युवक की मौत हो गई,दूसरा गंभीर घायल हायर सेंटर रेफर।

बेहेडेकी सैदाबाद निवासी बाइक सवार युवक कांवड़ मेला देखने हरिद्वार जा रहे, हरियाणा नंबर के वाहन टक्कर होने से एक युवक की मौत हो गई,दूसरा गंभीर घायल हायर सेंटर रेफर।

यूके समाचार 24

,28जुलाई 20024

झबरेड़ा।बेहेडेकी सैदाबाद कांवड़ मेला देखने हरिद्वार जा रहे थे।बेहेडेकी निवासी दोनो युवक अपनी मोटर साइकिल से रास्ते में हरियाणा नंबर के वाहन से टकरा गए जिसमे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार अमित पुत्र ओमपाल तथा विक्की पुत्र तेल्लूराम रविवार शाम अपनी मोटरसाइकिल से कावड़ मेला देखने हरिद्वार जा रहे थे। जैसे ही दोनों बेलडा के नजदीक पहुंचे तो हरियाणा नंबर के वाहन से उनकी बाइक की टक्कर हो गई जिसमें अमित पुत्र ओमपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें विक्की पुत्र तेलूराम गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है ।सड़क हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम हेतु सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया। बताया जाता है कि मौका देखकर हरियाणा वाहन सवार भागने में सफल रहे जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *