पॉल्यूशन से बढ़ रही जानलेवा बीमारी, अधिकारियों पर पड़ रहे पाॅलल्यूशन बढ़ाने वाले कारोबारी

पॉल्यूशन से बढ़ रही जानलेवा बीमारी, अधिकारियों पर पड़ रहे पाॅलल्यूशन बढ़ाने वाले कारोबारी

23जुलाई2024

भगवानपुर ।रायपुर औद्योगिक क्षेत्र की टिहरी सरिया बेखौफ होकर पॉल्यूशन कर रही है जिसका असर आस पास के ग्रामीणों दौड़बसी, चाणचक, रायपुर गावों में देखने को मिल रहा है वहीं स्वास्थ्य विभाग भी चुप्पी साधे हुए हैं। यदि स्वास्थ्य विभाग निष्पक्ष होकर जांच करे तो 60 प्रतिशत ग्रामीण गंभीर बिमारियों जैसे डेंगू टीवी, कैंसर खांसी ,के बीमार निकलेंगे जिसकी जिम्मेदार दिन रात पॉल्यूशन फैलाने वाली टिहरी सरिया की होगी कई बार ग्रामीणों ने जिसकी शिकायत भी पॉल्यूशन कार्यालय में की जिसका कोई असर पॉल्यूशन कंट्रोल विभाग पर नही पड़ा ।और न ही यहां के जनप्रतिनिधियों को क्योंकि जब तक मनी भाई है साथ तो क्या करेगा गनी भाई ,ये कहावत पॉल्यूशन उड़ाने वाली फैक्ट्री और यहां के जनप्रतिनिधियों पर एक दम स्टीक बैठती है।
आप को बता दे कि दिन में भी फैक्ट्री इतना धुआं छोड़ती है की आस पास धुएं के चलते अंधेरा हो जाता है और धुआं इतना जहरीला है की एक मिनट धुआं के आस पास खड़े हो जाएं तो तुरंत सांस फूलने लगती है ।जिस पर संबंधित अधिकारियों की कार्यवाही और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से आस पास के गावों की जनता के स्वास्थ्य लिए खतरा बना हुआ है ।जिसमे स्वास्थ्य विभाग के पास यह भी आंकड़े तक नही की बीमारी के चलते आज तक रायपुर गांव में कितनी मौते हो चुकी है। जो अपने आप में स्वास्थ्य विभाग पर भी सवाल खड़े करता है।
हालाकि पॉल्यूशन विभाग अगर टिहरी सरिया पर कार्यवाही नही करता है ।तो साफ तौर पर जो क्षेत्र में चर्चा है।वह प्रमाण सही साबित होता नजर आ रहा है।जिसके चलते जीरो टॉलरेंस सरकार पर भी सवाल खड़े होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *