बेहड़ेकी सैदाबाद गाँव के ट्यूबवलो बिजली उपकरण चोरी, जून माह में मोलना मे भी आधा दर्जन ट्यूबवेल से बिजली उपकरण चोरी हुए।
21जुलाई 2024
झबरेड़ा। पुलिस चौकी इकबालपुर क्षेत्र में बढ़ती चोरी एवं लूट की घटना से क्षेत्र में पुलिस चौकी इकबालपुर के प्रति रोष बना हुआ है। जानकारी के अनुसार चोरों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस पर चोर भारी पड़ रहे हैं। ज्यादातर चोरी की घटनाओं का पुलिस आज तक सुराग नही लगा पाई है। शनिवार रात को चोर झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गाव बेहड़ेकी सैदाबाद के किसानों के खेतों में लगे ट्यूबवेल से केबल व स्टार्टर चोरों द्वारा चोरी कर ले गए जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। किसानो का आरोप है कि इकबालपुर पुलिस सक्रिय नहीं दिखाई दे रही है जिस कारण क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं। कि चौकी से मात्र सौ मीटर की दूरी पर दो सुनारों की दुकान में शटर के ताले तोड़कर सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए थे लेकिन स्थानीय पुलिस किसी भी घटना को खोलने में नाकाम साबित हो रही है। वही ग्राम मोलना निवासी विक्की उर्फ हिमांशु से अज्ञात बदमाशों द्वारा पिचासी हजार रुपए की लूट की गई थी जिसमें अभी तक भी कोई सुराग नहीं लग पाया।चोर बिना किसी डर के अपने काम को अंजाम देते हैं।क्षेत्र के किसान मनोज त्यागी,अखिलेश त्यागी, मुकेश त्यागी आदि ने बताया कि उनके ट्यूबवेल से चोर शनिवार की रात को केबल व स्टार्टर चोरी कर ले गए है। बढ़ती चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत बनी हुई हैं।