वाह रे सिस्टम–रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों ने काम करने वाले को नही जिसने काम नही किया उसको किसा भुगतान, पत्र भेजकर मिट्टी की धनराशि दिलाने की मांग की 6-6-24

वाह रे सिस्टम–रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों ने काम करने वाले को नही जिसने काम नही किया उसको किसा भुगतान, पत्र भेजकर मिट्टी की धनराशि दिलाने की मांग की
6-6-24
झबरेडा़। मै०किसान कंस्ट्रक्शन कंपनी के डायरेक्टर मो०अहसान ने रुड़की ह्यूमन रेलवे लाइन के ब्रिज संख्या 61 से 66 एवं 66 से 67 की ओर मिट्टी डालने का काम किया था ।पीड़ित ने कई बार फोन पर संपर्क किया लेकिन उसके मिट्टी के रकम जो उसने अपनी निजी संपत्ति शेख क्षेत्र किसानों से मिट्टी खरीद कर मिट्टी डालने का काम किया था उसकी रकम रेलवे विभाग के अधिकारियों ने नही दी।
शिकायतकर्ता ने जानकारी देते हुए बताया उसकी कंपनी ने जो मिट्टी 58200 घन मीटर रेलवे के जेई उसे मिट्टी को 26800 घन मीटर दर्शा कर फ्रॉड करने का काम किया है कंपनी डायरेक्टर मो० अहसान निवासी कोटवाल आलमपुर थाना झबरेडा़ हरिद्वार ने रेलवे विजिलेंस एवं सीबीआई से जांच करा कर मिट्टी की रकम दिलाने की मांग की ।उन्होंने कहा कि आगरा की एक कंपनी जो रेलवे से कांटेक्ट लेकर अन्य कंपनियों को देते हैं और रेलवे के अधिकारियों सांठगांठ कर मिट्टी की रकम निकाल लेते हैं और जो काम करने वाली कंपनी है उनको मिट्टी का भुगतान नहीं करते उन्होंने कहा कि जांच कर आगरा की कंपनी को ब्लैकलिस्टेड पर भुगतान करने मांग की है ऐसा न करने पर न्यायालय जाने की भी बात कही उन्होंने कहा कि यदि रेलवे विभाग अधिकारियों से पैसे की मांग करते हैं तो वह जान से मारने की धमकी देते हैं यदि रेलवे विभाग ने समय रहते भुगतान नहीं किया तो जो मिट्टी डाली है उसको वहां से उठाने का काम किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *