अवैध खनन की जांच के लिए
मौके पर पंहुची टीम
21मई2024
झबरेड़ा।रातों-रात खनन माफिया द्वारा अनेको स्थानों पर अवैध मिट्टी डालकर प्लॉट भर दिए।सूचना मिलने पर तहसीलदार रुड़की रेखा आर्य ने जांच के लिए टीम गठित की।जानकारी के अनुसार पिछले दिनों से रात होते ही कुछ अवैध खनन माफिया वाहनों में मिट्टी भरकर बिना अनुमति के प्लॉट भर रहे है ।जिसकी सूचना तहसील प्रशासन को दी बताया जाता है असाही ग्लास कंपनी के सामने खाली पड़े प्लॉट में अवैध मिट्टी डालने वाले माफियाओं ने भूमि मालिक को झांसे में लेकर कुछ डंपर मिट्टी के डाल दिए और साथ ही साथ झबरेड़ा इकबालपुर रोड पर स्थित ग्राम भक्तोंवाली क्षेत्र के मैन सड़क के किनारे निर्माण कार्य चल रहा है जिस स्थान पर भी कुछ अवैध मिट्टी माफियाओं ने एकत्र होकर मिट्टी से भराव कर दिया जिससे राजस्व का तो नुकसान हुआ ही लेकिन अवैध मिट्टी माफिया की चाल बाजी से भूस्वामी को भी अधिक नुकसान है जब अवैध मिट्टी भराव की जानकारी तहसील प्रशासन को लगी तो तहसीलदार रुड़की रेखा आर्य ने जांच करने के लिए टीम गठित की। उन्होंने कहा कि अवैध मिट्टी डालने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जांच टीम ने क्षेत्र में पहुंचकर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है।