रात के अंधेरे में अवैध तरीके से खनन माफियाओं ने भर दिए कई प्लॉट..
झबरेडा़ ।रात के अंधेरे में खनन मिट्टी माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से अनेकों स्थानों पर बिना अनुमति के मिट्टी भराव किया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों का कहना है कि अवैध खनन करने वालो के खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार असाही ग्लास कंपनी लठारडेवा हूण, के सामने खाली पड़े प्लॉट पर सैकडो मिट्टी से भरे डंपर इकबालपुर झबरेड़ा रोड पर बर्मन ग्रुप के गेट पर, व कई स्थानों पर एक खनन ठेकेदार बिनी परमिशन के शाम होते ही अंधेरे का फायदा उठाते हुए अवैध खनन शुरू कर देता है यात्रियों ने बताया की मिट्टी से भरे डंपर अधिक तेजी से दौड़ते है जिससे दुर्घटना होने की संभावना रहती है जब इस संबंध में आरटीओ,खनन अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि टीम भेजकर डंपरों के कागजात मिट्टी की अनुमति की न होने पर भी रात को किसी भी प्रकार का परिवहन करना अवैध माना जायेगा जल्द ही पुलिस भी खनन माफियांओ के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।