हर से बौखलाई भाजपा मुस्लिम एवं मंगलसूत्र की हो गई लड़ाई ।फिर भी दो राज्यों में अपनी सरकार बनाने में सफल हुई आप भाजपा को रास नहीं आई केजरीवाल की पार्टी । उत्तराखंड में सभी नगर निकायों में लड़ेगी आम आदमी पार्टी चुनाव— प्रेम सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष

हर से बौखलाई भाजपा मुस्लिम एवं मंगलसूत्र की हो गई लड़ाई ।फिर भी दो राज्यों में अपनी सरकार बनाने में सफल हुई आप भाजपा को रास नहीं आई केजरीवाल की पार्टी ।
उत्तराखंड में सभी नगर निकायों में लड़ेगी आम आदमी पार्टी चुनाव— प्रेम सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष
02मई2024
भगवानपुर।आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम सिंह ने एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि भाजपा बौखला गई है हार के आंकड़े सामने आने पर फिर वही हिंदू मुस्लिम,मंगल सूत्र की बात कह रही है कहा की यदि भाजपा सरकार ने अपने 10 वर्ष के कार्यकाल में विकास किया है ।तो विकास के नाम पर वोट मांगे मंगलसूत्र का नया कारनाम कहा से आया है।

 

उन्होंने कहा कि बेरोजगारों ने जब भी रोजगार मांगा है तो भाजपा सरकार ने झांसा देकर भटका दियाऔर लाठियां बांझने का काम किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोक प्रियता और विकास से मोदी सरकार घबराई हुई है। उन्होंने कहा कि सिर्फ 10 वर्ष में आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनना भाजपा को रास नहीं आ रहा लेकिन जनता सब कुछ देखती है। इसलिए चुनाव से ऐन पहले ही षड्यंत्र के तहत मुख्यमंत्री केजरीवाल को ईडी द्वारा जेल भिजवा दिया। दिल्ली की सातों लोकसभा सीट गठबंधन के पाले में आ रही है।उत्तराखंड राज्य में आने वाले निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी नगर निकायों में अपना प्रत्याशी उतारेगी तथा जीत हासिल कर इंडिया गठबंधन को मजबूत करने का काम करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *