राहगिरों को पानी पिला प्यास बुझाई,वो ही कर गये बाईक पर हाथ सफाई।
29April 2024
झबरेड़ा। बिन्डू खड़क गांव के जंगल मे एक किसान को राहगीर को पानी पिलाकर प्यासा बुझाना महंगा पड़ गया जिसके बदले में प्यासे राहगिर किसान की बाईक चोरी कर ले गए।
जानकारी देते हुए बिंदु खड़क निवासी किसान शुभम पाल ने बताया कि वह अपने खेत पर काम निपटाने के बाद 29अप्रैल 2024की दोपहर समय लगभग 01बजे घर की ओर चला ही था कि पानी पीने वाले दो युवक सड़क की ओर से मेरे खेत पर आए और कहने लगे कि हमे प्यास लगी है हमें पानी पिलाओ सीधा साधा किसान अपनी बाइक मे चाबी लगी छोड कर पानी लेने के लिए ट्यूबवेल चलाया और पानी लाकर दोनो की प्यास बुझाई लेकिन जैसे ही किसान ट्यूबवेल बंद करने गया तो दोनो अज्ञात युवक मोटर बाइक उठाकर चलते बने किसान ने पिछा करते हुए शोर भी किया लेकिन गति तेज होने के कारण पकड़ नही पाया पीड़ित किसान ने पुलिस को तहरीर देकर बाईक बरामद करने की गुहार लगाई है।