दिमागी हालत से कमजोर हिंदू महिला का मुस्लिम परिवार ने कराया उपचार
28अप्रैल 2024
झबरेड़ा। दिमागी हालत महिला का उपचार खाताखेड़ी निवासी डॉ,इमरान,हाजी,मीरआलम,ने कराया उसकी देखरेख परिवार की महिलाओं ने की। डॉ,इमरान ने जानकारी दी की करीब एक माह पूर्व रुड़की के कमेलपुर में खाली स्थान पर एक महिला पड़ी दिखाई दी जो देखने में दिमागी हालत से कमजोर लग रही थी ।डॉ,इमरान और उक्त समाज सेवी मुस्लिम परिवार ने महिला से जानकारी लेनी चाही तो वह बोल नही पाई बताया की महिला का करीब एक माह तक हमने मिल जुलकर इलाज कराया।महिला की देखभाल और सेवा परिवार की महिलाओं ने की। महिला की हालत को देखकर अन्य ग्रामीण मुस्लिम परिवार भी मदद को आगे गए।एक माह बाद जब महिला बोलने लायक हो गई तो उसने बताया की मेरा नाम ज्योति है ग्राम बतावली मेरठ की रहने वाली हुं मेरी शादी मेरठ के कुतुबपुर में हुई थी। लेकिन ससुराल वालो ने तानाकसी देकर मुझे चैन से नही रहने दिया और मारपीट कर मुझे पागल कर दिया। डाक्टर इमरान ने बताया की बड़ी मुश्किल से गूगल द्वारा इनका एड्रेस निकाला गया जिसमे ग्राम प्रधान का नंबर मिला ग्राम प्रधान से बात हुई तो उसने बताया की इस नाम की लड़की की दिमागी हालत कमजोर है। और वह मेरे गांव की रहने वाली है।प्रधान ने लड़की के पिता इतवारी लाल को खाताखेडीं गांव भेजा।बताया की ग्रामीणों की मौजूदगी में ज्योति को उसके पिता इतवारी लाल के सुपुर्द कर पिता ने अपनी पुत्री को सकुशल पाकर मुस्लिम परिवार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि एक तरफ देश में हिंदू मुस्लिम कर चुनाव लड़ा जा रहा है वही मुस्लिम समाज में यह मिसाल कायम कर दी जिससे आपस में भाईचारा बना रहे।।