उप जलाधिकारी के आदेशों का पालन न करने पर पहुंचे हाई कोर्ट
27अप्रैल 2024
झबरेड़ा।कृषि भूमि की जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच कुरहे को लेकर रुड़की एसडीएम न्यायालय में विचाराधीन है। रुड़की एसडीएम ने भूमि पर किसी प्रकार का निर्माण न होने तक तथा स्थिति बनाए रखने के आदेश पारित किये। जिसमें शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए झबरेड़ा थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है। झबरेड़ा थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने जांच पड़ताल की ।जानकारी के अनुसार इकबालपुर झबरेड़ा मार्ग पर ग्राम साबतवाली सुल्तानपुर स्थित कुछ कृषि भूमि प्रॉपर्टी डीलर ने एक किसान से खरीद कर डॉ दिनेश त्रिपाठी को बेच दी थी ।श्रवणकुमार पुत्र मानसिंह निवासी साबतवाली सुल्तानपुर वर्ष 2013 में कृषि भूमि का बैनामा लिया उसके पश्चात श्रवण कुमार ने उप जिलाधिकारी रुड़की के न्यायालय में कुर्रेहे लगाने को लेकर वाद चल रहा जबकि एक प्रॉपर्टी डीलर ने आठ माह पहले इस कृषि भूमि में से डॉ दिनेश त्रिपाठी को बेच दी ।जिस पर डॉक्टर दिनेश त्रिपाठी अपनी चार दिवारी का निर्माण कर रहा था प्रथम पक्ष ने उप जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश का प्रार्थना पत्र सोकर मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिया ।थाना अध्यक्ष ने निर्माण कार्य को रोकने की बजाय कोर्ट से सही कागजात लाने को कहा जिस पर श्रवण कुमार ने हाई कोर्ट में रिट पिटीशन दायरकर उप जिलाधिकारी के निर्देशों की अवहेलना करने के आरोप में क्टम्ट आफ कोर्ट कराने की बात कही वही डॉक्टर दिनेश त्रिपाठी का कहना है कि हमने भूमि ली जिसकी चारदीवारी का कार्य चल रहा है यदि कोर्ट कोई आदेश देता है तो उसका पालन किया जाएगा ।भारतीय किसान क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी कटार सिंह ने कहा कि यदि किसी भूमि का न्यायालय में वाद चल रहा है तब तक उस पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं हो सकता ।