जेसीबी पार्टी की अध्यक्ष भावना पांडे ने गणपति बैंकठ हॉल में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया ।
31दिसंबर 2023
धीरसिंह
रुड़की ।वर्ष 2023 के अंतिम दिन जनता कैबिनेट पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने अपने चुनावी कार्यालय का हवन यज्ञ कर उद्घाटन किया ।
भावना पांडे ने पत्रकारों से वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि आज से लोकसभा चुनाव को लेकर कानूनी तौर पर चुनावी मुख्य कार्यालय का उद्घाटन किया गया है ।कार्यालय उद्घाटन के दौरान लोकसभा क्षेत्र से कम ही लोग पहुंचे ।जब लोकसभा प्रत्याशी भावना पांडे से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि नेहरू स्टेडियम में कसाना डीजे आ रहा है जहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो रही है ।कार्यालय उद्घाटन पर मात्र कुछ लोगों को ही बुलाया गया था ।नेहरू स्टेडियम में पहुंचे कसाना डीजे पर युवाओं डांस करते दिखाई दिए ।युवाओं का कहना था कि इस प्रकार का नेता ही युवाओं को चाहिए जो युवाओं की चाहत को समझता हो ।भावना पांडे ने कहा कि वर्ष में कर पार्टी इसी प्रकार की कराई जाएंगे। किसी युवाओं में उत्साह और जोश भरा रहे ।भावना पांडे ने कहा कि लोकसभा हरिद्वार में जनता के सहयोग से जीत हासिल कर लोकसभा में पहुंचकर हरिद्वार की जितनी भी समस्या है ।उनको उठाने का काम करेंगीं ।भावना पांडे ने कहा कि अंतिम छोर के व्यक्ति को सरकार से मिलने वाली योजना का लाभ दिलाया जाएगा ।उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि ऐसे जनप्रतिनिधि को है ।नकारे जो जनता का शोषण करते हैं ।मैं उत्तराखंड की बेटी हूं और उत्तराखंड में रहकर हरिद्वार का विकास करावऊंगी ।अब देखना होगा कि चुनाव आचार संहिता लगने के पश्चात 2024 के चुनाव में किस प्रत्याशी को हरिद्वार की जनता का मत के रूप में प्यार और दुलार मिलेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा ।