पार्षद के देवर की गोली मारकर हत्या,परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।

पार्षद के देवर की गोली मारकर हत्या,परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।
27दिसंबर 2023
धीर सिंह
रुड़की ।कोतवाली गंग नहर क्षेत्र के पनियाला रोड पर स्थित पेट्रोल पंप स्वामी की गोली मारकर तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी ।घायल अवस्था में युवक को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया ।
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी।पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया ।घटनास्थल पर एसपी परमेंद्र डोभाल एसपी देहात स्वप्न किशोर सीओ पल्लवी त्यागी एंव गंग नहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह में मय फोर्स के पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खकंगालने शुरू कर दिये है ।एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र डोभाल ने पुलिस टीम गठित कर जल्द से जल्द हत्यारों का सुराग लगाने के लिए खुलासा करने की बात कही ।बताया जा रहा है कि जोगिंदर पुत्र जगराम अपने कार्यालय में बैठे हुए थे और रात्रि 9 बजे के लगभग बाइक पर तीन सवार अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर उसके सिर में गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।पुलिस पुरानी रंजिश एवं अन्य पहलूओं पर जांच कर रही है ।कारोबारी की हत्या होने से रुड़की शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *