देखें कौनसी सड़क है, गड्ढे में तब्दील

देखें कौनसी सड़क है, गड्ढे में तब्दील ।
15दिसंबर 2023
धीर सिंह
झबरेड़ा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिया गया आदेश की 30 नवंबर तक प्रदेश की सड़कें गड्ढा मुक्त हो लेकिन अधिकारी इस आदेश को ताक पर रख रहे है।थाने के सामने से ग्राम मानकपुर आदमपुर की ओर जा रही सड़क मे जगह -जगह गडढे होने से लोंगों का निकलना दुभर हो गया है ।यह रास्ता लंबे समय से गड्ढो में तब्दील है। जिस पर चलने वाले राहगीरों को बहुत परेशानी हो रही हैं गन्ना किसानों को गन्ना ढुलाई में कठिनाई हो रही हैं।आपको बतादे दे कि वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र, (किरण) चौधरी ग्राम मानकपुर के रहने वाले हैं। लेकिन अध्यक्ष बने हुए भी डेढ़ वर्ष से ऊपर का समय बीत चुका है।खास बात यह है कि मानकपुर सीट से ही वर्तमान अध्यक्ष महोदय जीतकर जिले की पंचायत में पहुंचे उनका भी ध्यान इस मार्ग पर नही गया है।ग्रामीणों ने कई बार इस सड़क को बनाए जाने की मांग जनप्रतिनिधियों ओर अधिकारियों से की है ।लेकिन इस पर किसी ने कोई ध्यान नही दिया है ।ग्रामीण एडवोकेट अनुभव चौधरी ने बताया कि अधिकारियों से कई बार इस सम्बंध में वार्ता की लेकिन कोई हल नही निकल पाया है।भुल्लन सिंह ने बताया कि सड़क पर चलना दूभर हो गया है ।सड़क पर गड्ढे बहुत है ।आये दिन सड़क पर दुर्घटना होती रहती हैं।ग्राम प्रधान कुलवीर सिंह ने बताया कि अधिकारी सुनने को तैयार नही है ।और बजट न होने का रोना रोते रहते है और मुख्यमंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे है।अब देखना है कि कब अधिकारियाें के कानो पर जूं कब तक रेंगेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *