सेल्स टैक्स अधिकारी ने जीएसटी चोरी का मामला पकड़ा गोदाम किया सीज।
01नवम्बर2023
झबरेडा। बुधवार की सुबह सेल्स टैक्स अधिकारियों को काफी समय से बिना बिल के सामान जैसे खैनी, दिलबाग एवं अन्य जर्दे परचुन की दुकान बिक्री की जा रही थी।
सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कस्बा झबरेडा शिव चौक के निकट निकट एक दुकानदार बिट्टू के यहां सेल्स टैक्स अधिकारियों ने बिना बिल के उपरोक्त सामान पाया गया। जिससे कस्बे के अन्य दुकान स्वामियों में हड़कंप मच गया। सेल्स टैक्स अधिकारियों ने दुकान दार पर लाखों रुपए की टैक्स चौरी की आशंका जताई जा रही।अब देखना है कि दुकानदार सेल्स टैक्स अधिकारियों को जीएसटी बिल देतें है कि या जुर्माना भरने को होंगे तैयार समाचार लिखे जाने तक सेल्स टैक्स अधिकारियों से संपर्क नहीं हो सका। सेल्स टैक्स अधिकारियों से संपर्क करने के पश्चात ही पूर्ण तथ्य सामने आयेंगे।