*पशु चोरी के मुकदमे में वांछित 02 अभियुक्तों को बुग्गावाला पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरा से मिले अभियुक्त गणों के सुराग*
*अभियुक्तगणों के कब्जे एक जीवित भैंस व एक पिकअप वाहन संख्या- UP15FT5701 किया बरामद*
*अपनी भैंस को सकुशल पाकर वादी ने किया पुलिस का शुक्रिया*
*बुग्गावाला।* वादी लियाकत पुत्र अब्दुल गनी निवासी रसूलपुर टोंगिया थाना बुग्गावाला की तहरीर पर अज्ञात अभि0गण द्वारा वादी व वादी के दादा की कुल 02 भैंस व 01 कटिया चोरी करने की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 92/2023 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 संजीत कण्डारी द्वारा संम्पादित की जा रही है, घटना के शीघ्र अनावरण हेतु थानाध्यक्ष बुग्गावाला द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा सुरागरसी/पतारसी कर मुखवीर मामूर किये गये, दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त में मुख्य-मुख्य स्थानों/टोलप्लाजा पर लगे CCTV कैमरो को खंगालते हुए मुखबिर की सूचना पर अभि0गण (1) इस्लाम पुत्र साहबुद्दीन निवासी मौ0 चांद मस्जिद कैराना थाना कैराना जिला शामली उ0प्र0 उम्र 22 वर्ष, (2) सलमान पुत्र दीनमौहम्मद निवासी मौ0 मौलवी साहब कैलाशपुर थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 20 वर्ष को एक महिन्द्रा पिकअप व एक जीवित भैंस के साथ हिण्डन नदी पुल गागलहेड़ी उ0प्र0 से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । जबकि फरियाद पुत्र दीन मोहम्मद निवासी मौ0 मौलवी साहब कैलाशपुर थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर उ0प्र0 मुकदमा उपरोक्त में अभी वांछित अभियुक्त है जिसकी गिरफ्तारी शीघ्र ही की जाएगी । बरामदगी माल के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी । अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय समक्ष पेश किया जा रहा है । अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
*नाम पता अभियुक्तगण* – (1) इस्लाम पुत्र साहबुद्दीन निवासी मौ0 चांद मस्जिद कैराना थाना कैराना जिला शामली उ0प्र0 उम्र 22 वर्ष।
(2) सलमान पुत्र दीनमौहम्मद निवासी मौ0 मौलवी साहब कैलाशपुर थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 20 वर्ष।
*विवरण बरामदगी-* एक जीवित भैंस, एक पिकअप वाहन (घटना में प्रयुक्त )संख्या- UP15 FT 5701
पुलिस टीम –
थानाध्यक्ष मनोज शर्मा थाना बुग्गावाला ।
उ0नि0 संजीत कण्डारी थाना बुग्गावाला ।
अपर उप निरीक्षक बिजेंदर चौहान
कानि0 1295 मोहित खन्तवाल थाना बुग्गावाला।
कानि0 1127 रविन्द्र भण्डारी थाना बुग्गावाला।
कानि0 1264 चमन चित्राण थाना बुग्गावाला ।
कांस्टेबल 769 विनय थाना बुगावाला