दलित एवं पिछड़ों के साथ ही किसानों का हित कांग्रेस में सुरक्षित है। —हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री 13अक्टूबर2023 धीरसिंह

दलित एवं पिछड़ों के साथ ही किसानों का हित कांग्रेस में सुरक्षित है। —हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री
13अक्टूबर2023
धीरसिंह
झबरेड़ा।पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद अयाज ने खाताखेडी गांव में अपने निवास पर क्षेत्र के दर्जनों दलित समाज के ग्राम प्रधानों को एकत्र कर कांग्रेस के वरिष्ट नेता पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत से वार्ता कराई।हरीश रावत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने मन बना लिया है कि अबकी बार परिवर्तन लाना है।परिवर्तन का मतलब , कांग्रेस को लाना भाजपा को भगाना है ।क्योंकि देश की जनता भाजपा के 10 साल के कार्यकाल से त्रस्त आ चुकी हैं।उन्होंने कहा की भाजपा सरकार ने आम जनता,किसान ,पूर्व सैनिक, अल्पसंख्यक, महिलाओं, दलितों व गरीबों के विरोध में काम किया है ।भाजपा सरकार ने अमीरों को ही अमीर किया है। आम आदमी हो या बेरोजगार तथा किसानो को उनकी फसल की सही कीमत न दिलाना उनके साथ धोखा है। जनता भाजपा के 10 साल के कुशासन से मुक्ति चाहती है ।जनता का विकल्प इंडिया गठबन्धन को लाना और भारत को विकासशील देश से विकसित देश बनाना है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद अयाज ने कहा कि भाजपा द्वारा किए गए निजीकरण को लाकर आरक्षण को खत्म कर रही है। दलितों-पिछड़ों को चोट पहुंचाना है ।उन्होंने कहा कि दलित समाज के सभी प्रधानों ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का आश्वासन दिया है ।क्योंकि पूरे देश का दलित समाज भाजपा की गलत नीतियों को समझ चुका है। बिनारसी के प्रधान धर्मवीर सिंह ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए उ देश को बचाने के लिए सिर्फ एक विकल्प 2024इंडिया गठबंधन ही बचा है। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस पार्टी के साथ है।इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आदिल फरीदी,प्रधान धर्मवीर सिंह,प्रधान राजेश,प्रधान जगमाल, जिला पंचायत सदस्य अर्सिलअयाज, अरशद,लियाकत ,हाजी मुख्तयार,गय्युर,दयाराम,नीटू प्रधान सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *