सड़क दुघर्टना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
13अक्टूबर2023
धीरसिंह
भगवानपुर।देर रात्रि देहरादून हाईवे पर अलावलपुर के पास सड़क दुघर्टना में मनजीत पुत्र मानसिंह निवासी ग्राम क्यारी थाना बहरामपुर जिला गुरदासपुर पंजाब उम्र लगभग 40वर्ष की मृत्यु हो गई भगवानपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया गया।शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम किया जा रहा है। थानाध्यक्ष रमेश तनवर ने बताया कि तहरीर के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी।