तेज हवा एवं बारीश से किसानों व कंपनी स्वामियों को हुआ भारी नुक़सान मुआवजे की मांग। धीरसिंह

तेज हवा एवं बारीश से किसानों व कंपनी स्वामियों को हुआ भारी नुक़सान मुआवजे की मांग।
धीरसिंह
24मई2023
मंगलौर/झबरेडा।तेज हवा एवं बारीश होने से किसानों एवं कंपनी स्वामियों को भारी नुकसान हुआ है। एवं कंपनी स्वामियों ने सरकार से गुहार लगाई है कि नुकसान की भरपाई के लिए उन्हें मुआवजा दिलाया जाए।
मंगलौर एवं झबरेड़ा क्षेत्र में तेज हवा एवं बारिश के चलते किसानों एवं कंपनी स्वामियों को काफी नुकसान होने के कारण सरकार से गुहार लगाई है कि उनको मुआवजा दिलाया जाए किसान नवीन कुमार ने बताएं जानकारी देते हुए बताया कि तेज बारिश होने के कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ है तेज हवा चलने से आम के बाद लोगों को काफी नुकसान होने से बाल स्वामियों के चेहरे उतरे हुए हैं जिस कारण उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि भारी तेज हवाओं के कारण क्षेत्र में ऐसे भी कोई कंपनी है जहां पर पेपर भीगने से खराब हो गए हैं आपको बताते चलें कि किसान समद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तेज हवा में पॉपुलर यूकेलिप्टस एवं आम के पेड़ जड़ से उखड़ गए हैं जिससे काफी नुकसान हुआ है कई जगह तो यह भी देखने को मिला है कि टीन भी तेज हवा के कारण उड़ गई जिससे जनमानस हानि तो नहीं हो पाई लेकिन आर्थिक नुकसान काफी हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *