पांच दिन पहले गंगनहर में कूदे किशोर का शव आसफनगर झाल से बरामद किया।
कलियर। पांच दिन पहले पुलिस कस्टडी में नहर में किशोर ने छलांग लगा ली थी जिसका शव आसफनगर झाल से बरामद हुआ है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना गागलहेडी के गांव माल्ली निवासी उवेश 18 वर्ष 14 मई से घर से लापता चल रहा था जिसकी तलाश गागलहेड़ी पुलिस एवं उसके परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे। दो दिन पहले उवेश का रुड़की गंग नहर से शव बरामद किया गया था जांच के बाद पुलिस ने पाया कि उसके छोटे भाई शोएब ने उसको नहर में धक्का दिया था पुलिस ने जिसे कस्टडी में लेकर पिरान कलियर पहुंचे और नहर पर स्थान का स्थलीय पहचान कराने के लिए शोएब को ले गए थे जहां पुलिस कस्टडी में शोएब ने नहर में छलांग लगा दी 5 दिन से सहारनपुर पुलिस नहर किनारे उसकी तलाश में जुटी हुई थी।आज आसफनगर झाल से शोएब 16 वर्ष का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।