गुरुनानक जयंती धूमधाम से मनाई,सांतवा समागम आयोजित

गुरुनानक जयंती धूमधाम से मनाई,सांतवा समागम आयोजित

12मई2023

बुग्गावाला।हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी गुरु नानक दरबार कुड़कावाला में बड़ी धूम धाम से गुरुपर्व मनाया गया है।प्रबंधक कमेटी ने दूर दराज से पहुंची संगत का सत्कार कर धन्यवाद किया है।
कुड़कावाला स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में सातवा समागम मनाया गया।जिसमे पिछले तीन दिनों से अखंड पाठ का आरंभ कर नगर में कीर्तन निकाला गया जिसमे ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जगह जगह छभील लगाई गए जिसमे डालूवाला से आए गतका पार्टी ने अपना खूब क्रतब दिखाया है।शुक्रवार को सुबह से दीवान सजाया गया जिसमे कीर्तनियो ने संगत को अपने कीर्तन से निहाल किया है।मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची सोनिया शर्मा पत्नी विधायक उमेश कुमार शर्मा ने समागम में पहुंचकर गुरू घर की खुशियां प्राप्त की है।साथ ही देहरादून रुड़की बुग्गावाला,बिहारीगढ़ डालूवाला सहित दर्जनों गांव से पहुंची संगत ने भी गुरु की खुशियां प्राप्त की है।समाप्ति के बाद अटूट लंगर बरताया गया है।इस मौके पर प्रबंधक कमेटी के प्रधान संदीप सिंह राठौड़ मनोज सिंह राजेंद्र सिंह अजब सिंह महेंद्र सिंह निर्मल सिंह गुरमीत सिंह विनोद सिंह ने आई संगत का सत्कार कर धन्यवाद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *