24घंटे के लिए इकबालपुर शुगर मिल पर धरना शुरू, भाजपा सरकार किसान विरोधी एवं उद्योगपतियों की हितैषी — पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

24घंटे के लिए इकबालपुर शुगर मिल पर धरना शुरू, भाजपा सरकार किसान विरोधी एवं उद्योगपतियों की हितैषी — पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
09 मई2023
धीरसिंह
झबरेडा। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुगर मिल इकबालपुर गेट पर 24 घंटे के लिए धरना शुरू कर दिया है उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा किसान विरोधी और उपयोगी हितेषी है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा किसानों का शोषण किया है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि शुगर मिल इकबालपुर पर अट्ठारह उन्नीस का 100 करोड़ से ऊपर का गन्ने का बकाया भुगतान चल रहा है जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति कमजोर होती जा रही है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि न तो प्रशासन और नहीं सरकार किसानों के बारे में सोच रही है कि कब तक गन्ने का भुगतान किया जाए उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने इस वर्ष गन्ने का मूल्य भी निर्धारित नहीं किया नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि यदि भाजपा सरकार ने किसानों का जल्द भुगतान नहीं किया तो कांग्रेश सड़कों से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हमेशा गरीबों एवं किसानों का शोषण किया है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यह सरकार पर दबाव बनाने के लिए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है किसानों का भुगतान किया जा सके पूर्व राज्यमंत्री डॉ गौरव चौधरी ने कहा कि शुगर मिल इकबालपुर पर जितना किसानों का गन्ना भुगतान का बकाया चल रहा है यदि वह भुगतान नहीं करते तो चाहे रात दिन कितना लंबा धरना देना पड़े जब तक किसानों का भुगतान नहीं होगा तब तक किसानों की कांग्रेस लड़ाई लड़ती रहेगी। पूर्व चौधरी यशवीर सिंह ने कहा कि किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री की अगुवाई में लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है ।विधायक ममता राकेश ने कहा कि शुगर मिल इकबालपुर प्रबंध तंत्र किसानों के साथ धोखा कर रहा है गन्ने का भुगतान ब्याज सहित जल्द कराने के लिए कांग्रेस हर हथकंडा अपनाने के लिए तैयार है झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति ने कहा कि सदन में भी कई बार गन्ना किसानों की समस्या को रखा गया लेकिन भाजपा सरकार के कुछ मंत्रियों ने कहा कि गन्ना बोना ही बंद कर दिया जाए तो फिर कोई समस्या नहीं होगी ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा के मंत्री और विधायकों को यह नहीं मालूम कि हरिद्वार जनपद का मूलखेती गन्ना उत्पादन है उन्होंने गुड़ बनाने वाले चर्खियों को लघु उद्योग घोषित करने की मांग भी की। पूर्व राज्य मंत्री मोहम्मद अयाज ने कहा कि यदि मिल प्रबंधन किसानों का भुगतान जल्द नहीं करता तो इसके खिलाफ लंबी लड़ाई लड़कर किसानों का जल्द भुगतान कराया जाएगा चाहे उसके लिए किसानों को कोई भी बलिदान देना पड़े। इस मौके पर विधायक अनुपमा रावत विधायक फुरकान विधायक रवि बहादुर विधायक हरीश धामी किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी जिलाध्यक्ष वीरेंद्र जाती ,रुड़की महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री किरण सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सपना बाल्मीकि, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आदिल फरीदी, ठाकुर वीरेंद्र सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सीपी सिंह, आनन्द सिंह, प्रधान अकरम जावेद,राव आफाक पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष, सुधीर शांडिल्य, ओबीसी कांग्रेसी नेता आशीष सैनी, वीरेंद्र रावत, नासिर प्रवेज, ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी,रामयश सिंह, एडवोकेट ताराचंद सैनी, प्रधान तीरथ पाल, उदय पुंडीर प्रधान फारुख, प्रधान राव नाजिम, रूप चौधरी, प्रधान एजाज, प्रधान पहल सिंह चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता, हंसराज सचदेवा ब्रजपाल प्रधान,,महकार सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *