बंग्लादेश से आये45आईएएस अधिकारियों का प्रतीक चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया,गुड गवर्नेंस प्रोग्राम के तहत हुई गोष्ठी।

बंग्लादेश से आये45आईएएस अधिकारियों का प्रतीक चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया,गुड गवर्नेंस प्रोग्राम के तहत हुई गोष्ठी।
धीरसिंह
02 मई,2023
हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में बंग्लादेश के सिविल सेवा संवर्ग के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित हुई।
जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्तरों पर निभाये जाने वाले दायित्वों पर प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तार से प्रकाश डाला।
बैठक में भगवानपुर एसडीएम आशीष मिश्रा ने केंद्रीय, राज्य और जनपद स्तरीय प्रशासनिक ढांचे के संबंध में जानकारी दी। फैजल रहमान ने बांग्लादेश के 45 प्रशासनिक अधिकारियों के डेलीगेशन का नेतृत्व किया।
कलक्ट्रेट सभागार परिसर पहुंचने पर बंग्लादेश के सिविल सेवा संवर्ग के अधिकारियों का पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिह्न भेंटकर भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।
इस अवसर पर नेशनल सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर संजीव शर्मा, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी के डॉ0 ए0पी0 सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सुश्री नूपुर वर्मा, सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलिनीत घिल्डियाल, आपदा प्रबन्धन अधिकारी सुश्री मीरा रावत, खण्ड विकास अधिकारी मानस मित्तल सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *