महादेव और मां गौरी की उपासना से दांपत्य जीवन होता है सफल—-नीलम चौधरी
सर्व समाज सेवा संगठन ने महाशिवरात्रि पर फल वितरण का आयोजन किया।
Uksamachar 24
धीरसिंह
9837207483,8630599388
18 फरवरी 2023
रुड़की।सर्व समाज सेवा संगठन द्वारा महाशिवरात्रि पर फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें संगठन के लोगों ने भक्तजनों को फल वितरित किए।समाजसेवी व संगठन संस्थापक/अध्यक्ष नीलम चौधरी ने कहा कि महाशिवरात्रि का पर्व आज नगर के साथ-साथ पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया। कई जगह भव्य शिव बारात भी निकाली गयी।हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवरात्रि के दिन माता पार्वती और भगवान शिव शादी के बंधन में बंधे थे।कहते हैं कि इस दिन विधिवत पूजा करने और व्रत रखने से मनचाहा जीवनसाथी की प्राप्ति होती है।इतना ही नहीं जोड़े में महादेव और मां गौरी की उपासना करने से दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहती है।अगर आप भी अपनी कोई इच्छा पूरी करवाना चाहते हैं तो विधि के साथ शुभ मुहूर्त में महाशिवरात्रि की पूजा करें। इस अवसर पर महामंत्री रविंद्र बंसल,सचिव तृप्ति कंसल,कोषाध्यक्ष किरण पटेल,सह कोषाध्यक्ष रचना वर्मा, उपाध्यक्ष भूरू सिंह,मीडिया प्रभारी विनीत त्यागी,मीडिया प्रभारी मितुशी
सदस्य,गीता कार्की,रीता शर्मा,सुषमा बंसल,विमला देवी,स्वास्तिक चौधरी,अविश पटेल व विशाल आदि मौजूद रहे।