झबरेडा थाने का अधिवार्षिक निरिक्षण किया, रजिस्टर मिलान करने के निर्देश दिए। एसपी देहात स्वप्न किशोर uksamachar24 धीरसिंह

झबरेडा थाने का अधिवार्षिक निरिक्षण किया, रजिस्टर मिलान करने के निर्देश दिए। एसपी देहात स्वप्न किशोर

uksamachar24

धीरसिंह

9837207483,8630599388

08 फरवरी 2023

झबरेड़ा..पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वपन किशोर व पुलिस उपाधीक्षक झबरेड़ा मंगलोर पंकज गैरोला ने थानाध्यक्ष झबरेड़ा संजीव थपलियाल की उपस्थिति में वर्ष 1 जुलाई से 31 दिसंबर 2022 का झबरेडा थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण में सरकारी संपत्ति तथा आर्म्स एम्युनेशन, निरीक्षण थाना भवन,बैरक, मैस तथा मालगृह व हवालात-माल मुकदमाती व लावारिस व अन्य मालों का निरीक्षण थाना अभिलेख की जांच की। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वपन किशोर ने झबरेडा पर तैनात पुलिस जवानों से फसल के बारे में भी जानकारी ली जिससे पुलिस जवानों ने विस्तार पूर्वक बताया थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी अभिलेखों को अध्यवधिक करने हेतु निर्देशित किया गया तथा अभिलेखों को संबंधित शाखा व विभागों से मिलान किए जाने हेतु निर्देश दिए। तथा अपराध नियंत्रण और रोकथाम तथा विवेचनाओ व शिकायती प्रार्थना पत्र एंव अन्य जांच अहकमात अदालत व पुलिस का समयबद्ध व शीघ्रता से विधिक निस्तारण किए जाने तथा उच्चाधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे अभियानों में बढ़-चढ़कर रुचि लेने हेतु निर्देश दिए।निरिक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक एवं एसपी देहात ग्रामीण संतुष्ट दिखाई दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *