युवक की मौत uksamachar 24 संपादक -धीरसिंह 8630599388

युवक की मौत
uksamachar 24
संपादक -धीरसिंह
8630599388
30 जनवरी 2023
भगवानपुर। थानाक्षेत्र के रायपुर,चौल्लीअडडा पर एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा होने की सूचना मिलने पर, ग्रामीणों की मदद से उपचार हेतु हरिद्वार अस्पताल भिजवाया गया था। जहां चिकित्सकों ने गम्भीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया गया था। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस उक्त युवक क पंचायत नामा भरने की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।मृतक युवक का नाम भरत वीर पुत्र दुष्यंत उम्र 22 वर्ष निवासी सठेरी खतौली जनपद मुजफ्फरनगर बताया गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *