एक करोड़ अस्सी लाख रुपए की सड़क का किया फीता काट कर उद्घाटन, क्षेत्र का विकास ही मेरी प्राथमिकता–ममता राकेश
UK samachar 24
संपादक धीरसिंह
9837207483,8630599388,
भगवानपुर । विधायक ममता राकेश के प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अतंर्गत खेलडी से सिकरोढ़ा तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया गया। 1 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा।
विधायक ममता राकेश ने सड़क निर्माण कार्य का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि घाड़ क्षेत्र के विकास के लिए वह 24 घंटे प्रयास कर रही है। उन प्रयासों का ही नतीजा है कि आज सड़क का कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि विकास करना ही प्राथमिकता है। सड़क की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए इसके लिए ठेकेदार को निर्देशित किया। कहा कि ग्रामीणों के अनुरुप ही सड़क को बेहतर ढंग से बनाया जाए। इस मौके पर राव सुभान खा, बारू प्रधान, राव अथर, राव शहजाद, अजीम मिर्जा, अकबर मिजा, भूरा सामान, साजेब राणा, राव रिहान, कुर्बान अहमद, राव तारीख, देसराज, प्रदीप, महीपाल मसाई, शाहनवाज़ चौधरी, अनिल कुमार, रूप चौधरी, अमित कुमार, फारख प्रधान, सलीम अहमद, मन्वर अली, हफीज, मुस्कीम, मुन्तजिर, हफीज, आदि लोग मौजूद रहे ।