एसएससीआई एवं सुरक्षा जवानों/सुपरवाइजरों की भर्ती प्रक्रिया रद्द
संपादक-धीरसिंह
UK samachar 24
9837207483
हरिद्वार l सुश्री अनुभा जैन जिला सेवायोजन अधिकारी ने अवगत कराया है कि कार्यालय के पत्रांक रोजगार मेला / 2022-23/1198 05, दिनांक 27.12.2022 के माध्यम से खण्ड विकास कार्यालय में एसएससीआई सिक्योरिटी (एस०आई०एस०इण्डिया लिमि०) देहरादून कम्पनी द्वारा समस्त विकास खण्डों में सुरक्षा जवान / सुपरवाईजर एवं अधिकारियों की भर्ती करने हेतु सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया था तथा इस संबंध में भर्ती का एक विकास खण्डवार रोस्टर भी जारी किया गया था। उन्होंने बताया कि अब इन रोजगार मेलों में होने वाली भर्ती को तत्काल प्रभाव से अपरिहार्य वजहों से स्थगित कर दिया गया है