सफलता-नशा तस्कर एक लाख बीस हजार नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार अंतरराज्यीय – नशा तस्कर एक लाख बीस हजार नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार संपादक-धीरसिंह

सफलता-नशा तस्कर एक लाख बीस हजार नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार

अंतरराज्यीय – नशा तस्कर एक लाख बीस हजार नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार

संपादक-धीरसिंह
UK samachar 24
सम्पर्क-9837207483

रुड़की । मुख्यमंत्री के ड्रग फ्री देव भूमि मिशन 2025 अभियान के तहत एसटीएफ व एएनटीएफ एवं गंग नहर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक लाख 20 हजार नशीली गोली एवं एक कार सहित गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

गंगनहर कोतवाली पुलिस के मुताबिक एसटीएफ एवं एएनटीएफ एवं पुलिस की सयुंक्त टीम ने देर रात गंगनहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर चुंगी के पास से एक अंतरराज्यीय नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक लाख बीस हजार नशीली गोलियों व बलेनो कार बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कासिफ पुत्र रिजवान निवासी दक्षिणी खालापार थाना कोतवाली नगर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया है साथ ही बताया कि वह नशा तस्करी काफी समय करता आ रहा है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है ।

पुलिस टीम में एसटीएफ वह एएनटीएफ प्रभारी निरीक्षक चंद गुसाईं ,उप निरीक्षक विकास रावत, एएसआई चरणजीत सिंह, कॉन्स्टेबल दीपक नेगी वीरेंद्र राणा सुधीर केसला, अजयवीर व प्रकाश आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *