राजकीय प्राथमिक विद्यालय सफीपुर में बच्चों को मेयर गौरव ने बांटे गर्म कपड़े।
धीरसिह
रुड़की। नगर निगम रुड़की के मेयर गौरव गोयल ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय सफीपुर के बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए। वितरण कार्यक्रम में मेयर गौरव गोयल ने कहा कि इस प्रकार के कार्य में समय-समय पर बच्चों की जरूरत की वस्तुएं वितरित करते रहते हैं। और बच्चों की मदद हो जाती है। जो पारिवारिक रूप से कमजोर एवं निर्धन होते हैं। प्रधानाध्यापिका अंजू जी वाले ने कहा कि मेयर गौरव गोयल द्वारा काफी वर्षों से स्कूलों एवं अनाथ बच्चों की सेवा की जाती रही है इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि विजय सिंह रावत सहायक अध्यापिका अंजू सिंह निखिल सेठी अनूप शर्मा राजीव गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।