झबरेडा पुलिस ने किया गन्ना कोल्हू में मजदूरों का सत्यापन,की चालानी कार्रवाई।
धीरसिंह
झबरेडा। पुलिस ने गन्ना कोल्हू में मजदूरों का सत्यापन किया गया है।
पुलिस ने क्षेत्र में लगी गुड़ चर्खियों में काम करने वाले मजदूरों का सत्यापन किया।जिन चर्खी स्वामियों ने मजदूरों का सत्यापन नहीं कराया है उनके विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई है। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर गन्ना चर्खियों में बाहरी मजदूरों का सत्यापन नहीं कराया गया । ऐसे चर्खी स्वामियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई भी की गई है। चरखी स्वामी को हिदायत देते हुए बताया कि यदि किसी भी गन्ना चरखी में प्लास्टिक पन्नी जूते चप्पल आदि सामान जलाया जाए इससे प्रदूषण प्रदूषित हो तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।