नवनिर्वाचित ज़िला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी जोरों पर, ऐतिहासिक होगा इस बार शपथ ग्रहण समारोह-किरण चौधरी

नवनिर्वाचित ज़िला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी जोरों पर, ऐतिहासिक होगा इस बार शपथ ग्रहण समारोह-किरण चौधरी
UK samachar 24
15 अक्टूबर 2022
धीर सिंह
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे सभी नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी उर्फ राजेंद्र चौधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान और सभी जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलायेंगे। शपथ ग्रहण समारोह इस बार एक मिसाल कायम करेगा ।जिसके लिए अभी से बड़े पैमाने पर तैयारी शुरू हो चुकी है। हरिद्वार में 18 अक्टूबर को होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह में जहां प्रदेश के मुख्यमंन्त्री पुष्कर सिंह धामी के पहुंचने की संभावना है ।तो अन्य कई कैबिनेट मंत्रीयो जिसमें सतपाल महाराज, पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक देशराज कर्णवास, के अलावा भाजपा संगठन से जुड़े कई बड़े लोग भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
हरिद्वार जिला पंचायत के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी को लेकर आज रुड़की के एक निजी होटल में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने सभी निर्वाचित ज़िला पंचायत सदस्यों की बैठक बुलाई थी जिसमें शपथ ग्रहण की तैयारी को लेकर चर्चा की गई।इस दौरान जिला पंचायत सदस्यों ने किरण चौधरी का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत भी किया ।इस मौके पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि इस बार का शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक होगा जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बार के जिला पंचायत के चुनाव में अधिकांश नए चेहरे जीत कर आए हैं ।जो पहली बार ज़िला पंचायत सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।
किरण चौधरी ने कहा कि ज़िला पंचायत हरिद्वार गांव गांव में बड़े पैमाने पर विकास कार्य कराएगा। उन्होंने सभी सदस्यों को सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने का आह्वान भी किया।इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सविता चौधरी के पति अशोक चौधरी ने कहा कि पहली बार भाजपा का बोर्ड बना है ।जिसमें सभी धर्मों और जातियों के लोग शपथ लेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ज़िला पंचायत एक परिवार है। जिसमे सभी धर्मों के लोग इस बार अपने अपने क्षेत्र की नुमाइंदगी करेंगे।जिला पंचायत के नव निर्वाचित ज़िला उपाध्यक्ष अमित चौहान ने कहा कि भाजपा ने हमेशा ही विकास को प्राथमिकता दी है ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान ने कहा कि शपथ ग्रहण को लेकर सभी तैयारिया पूरी हो चुकी हैं ।सभी जिला पंचायत सदस्यों में शपथग्रहण को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला है।

इस दौरान भाजपा नेता अशोक चौधरी, चौधरी नेत्रपाल सिंह,डा 0 रामपाल सिंह पूर्व राज्यमंत्री, प्रदीप चौधरी चेयरमैन,अंशुल चौधरी,सचिन कुमार, मोनू कुमार, राजपाल सिंह, राजू, हाकम सिंह,भाजपा नेता मुनीर आलम,प्रदीप चौहान, श्रीमती दर्शना,चौधरी अंशुल, अमित चौहान, फारूक अली, मोहम्मद शहजाद,राजवीर सिंह कश्यप, किशन पाल कश्यप, अंकित कश्यप, मीनाक्षी चौहान, हेमंत चौहान, विमलेश चौहान आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।ज़िला पंचायत हरिद्वार के अपर मुख्य अधिकारी बीसी छिमवाल,मुख्य अभियंता महेश विशनोईआदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *