पाकिस्तानी जायरीन सहित देश के कोने-कोने से आए जायरीन ने साबिर पाक की दरगाह में जियारत कर मांगी मन्नतें

पाकिस्तानी जायरीन सहित देश के कोने कोने से आए जायरीनों ने साबिर पाक की दरगाह में जियारत कर मांगी मन्नत

Uk samachar 24

09अक्टूबर2022

धीर सिंह

रुड़की।पिरान कलियर शरीफ साबिर पाक रहमतुल्ला अलैह के 754 -वें उर्स पर बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने छोटी रोशनी पर चादर पोशी कर मन्नतें मांगी,हालांकि कई दिन से मौसम खराब एवं बारिश होने के कारण जायरीन की संख्या में थोड़ी कमी जरूर हुई,लेकिन आज 12 रबी उल अव्वल को साबिर पाक के उर्स में बड़ी संख्या में जायरीन के आने की उम्मीद है।छोटी रोशनी पर पाकिस्तानी जायरीन सहित देशभर के कोने-कोने से आए जायरीन ने साबिर पाक की दरगाह में हाजिरी देकर अपनी मन्नत मांगी।पाकिस्तान स्थित हजरत बाबा फरीद गंज शकर की दरगाह के गद्दीनशीं दीवान अहमद मसूद ने छोटी रोशनी की रस्मों सज्जादा नशीं शाह अली एजाज साबरी के साथ अदा की।तमाम जायरीन हल्की बूंदाबांदी के बावजूद लाइन में खड़े होकर जियारत का इंतजार करते रहे।आज 12 रबी उल अव्वल को बड़ी रोशनी पर विभिन्न स्थानों पर मिलादुन्नबी के जुलूस निकले और रात्रि में खत्म शरीफ तथा कव्वालियों का एहतमाम होगा।13 रबी उल अव्वल को उर्स की सबसे बड़ी रस्म कुल शरीफ में तिलावते कुरान पाक और साबिर पाक का शजरा पढ़ा जाएगा,उसके बाद दुआ की जाएगी तथा 14 रबी उल अव्वल की सुबह के समय मजार शरीफ को गुलाब और संदल से गुस्ल देने की रस्म अदा की जाएगी।उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल,गुप्तचर विभाग एवं पुलिस के आला अधिकारी व कर्मचारी उर्स सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरी सतर्कता से निगरानी में लगे हुए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *