बेहेडेकी सैदाबाद क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर पूर्णिमा त्यागी के प्रचार से अन्य उम्मीदवारों की उड़ी नींद।

बेहेडेकी सैदाबाद क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर पूर्णिमा त्यागी के प्रचार से अन्य उम्मीदवारों की उड़ी नींद।
Uk samachar 24
20सितंबर202
धीर सिंह
झबरेडा।बेहेडेकी सैदाबाद क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) पद की प्रत्याशी श्रीमति पूर्णिमा त्यागी वरिष्ठ पत्रकार अनिल त्यागी के भतीजे की पत्नी का चुनावी अभियान लगातार तेजी पकड़ रहा है। उन्हें जीत दिलाने के लिए समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार अनिल त्यागी ताबड़तोड़ जनसंपर्क कर उन्हें मजबूती प्रदान कर रहे हैं। जहा-जहां भी वरिष्ठ पत्रकार अनिल त्यागी जा रहे हैं, लोग उनका फूल मालाओं से स्वागत करते हुए उन्हें जीत का आश्वासन दे रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार अनिल त्यागी ने जनसंपर्क के दौरान लोगों से आह्वान किया कि श्रीमती पूर्णिमा त्यागी के चुनाव चिन्ह “अंगूठी” के सामने वाला बटन दबाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाये। साथ ही कहा कि एक मौका उन्हें जीत के रूप में दिया जाए। ताकि वह क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में यहां रुके हुए विकास कार्यों को पूरा कर सकें। उन्होंने कहा कि अभी तक जितने भी जनप्रतिनिधि यहां रहे ।उन्होंने केवल अपना काम किया। वहीं श्रीमति पूर्णिमा त्यागी ने कहा कि वह यहां जन सेवा करने के लिए आई हैं ओर वह ईमानदारी से जन सेवा करना चाहती है ।इसके लिए उनके हाथों को मजबूती प्रदान करना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि जो भी योजनाएं आएंगी। उन्हें धरातल पर उतारकर विकास कार्यों में लगाया जाएगा ताकि इस क्षेत्र को चमन बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि वह वादा नहीं विश्वास दिलाती है कि वह आपके बीच में रहकर ही आपकी समस्याओं को दूर करने का काम करेंगी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने पूर्णिमा त्यागी जिंदाबाद, वरिष्ठ पत्रकार अनिल त्यागी जिंदाबाद के नारे लगाए और उन्हें आश्वस्त किया कि आगामी 26 सितंबर को अंगूठी के सामने वाला बटन दबाकर उन्हें विजय बनाएंगे। पूर्णिमा त्यागी का चुनाव अभियान जैसे-जैसे गति पकड़ रहा है वैसे-वैसे उनके प्रतिद्वंदियों के हौंसले पस्त होते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों को अनिल त्यागी के मधुर व्यवहार एवं सभी के सुख -दुख में चौबीस घंटे खड़े रहने का लाभ मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *