त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गांव में सजने लगी चौपाल। ग्राम प्रधान के भावी उम्मीदवार के पति ने कहा सर्व समाज का विकास करना प्राथमिकता है–धीरज

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गांव में सजने लगी चौपाल।
ग्राम प्रधान के भावी उम्मीदवार के पति ने कहा सर्व समाज का विकास करना प्राथमिकता है–धीरज
Uksamachar 24
28अगस्त2022
धीर सिंह
भगवानपुर।विकासखंड भगवानपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भलस्वागाज में प्रधान पद के उम्मीदवारों ने 27 जुलाई से ग्रामीणों को अपने पक्ष में लुभाने का प्रयास कर रहे हैं । लेकिन जब चुनाव की तारीखों का ऐलान नजदीक आने वाला है तो अब ग्रामीणों ने मन बना लिया है कि अबकी बार पिछले ग्राम प्रधानों को लेकर बदलाव जरूरी है। बताते चलें कि गांव में धीरज सिंह राणा काफी पढ़े लिखे एवं मिलनसार और लगन शील युवा है। जो हर व्यक्ति के सुख दुख में 24 घंटे खड़े हुए हैं। 27अगस्त की शाम को ग्रामीणों ने लम्बो की पट्टी में प्रधान चुनाव के लिए एक जनसभा आयोजित की थी जिसमें सभी ने एकमत होकर धीरज राणा के पक्ष में मतदान करने का आश्वासन दिया जिससे अन्य उम्मीदवारों में खलबली मच गई। आने वाला समय ही बताएगा कि ग्रामीण किसके सिर ग्राम प्रधान का ताज बांधते हैं वही धीरज राणा से जब वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि गांव के सर्व समाज का विकास करना ही मेरी प्राथमिकता है जनसभा में उपस्थित पूर्व बीडीसी सदस्य संदीप राणा, विरेन्द्र सिंह, नरेंद्र सिंह ,प्रधान दलीप सिंह, रमेश कुमार मेशो,घसीटा, सहित सैकड़ों समर्थकों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *