प्रेमी एवं प्रेमिका छत से कूदकर आत्महत्या करने का किया प्रयास, गम्भीर घायल हायर सेंटर रेफर।

प्रेमी एवं प्रेमिका छत से कूदकर आत्महत्या करने का किया प्रयास, गम्भीर घायल हायर सेंटर रेफर।

Uksamachar 24

7अगस्त2022

धीरसिंह

रुड़की।गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा गांव में किराए के मकान में रहने वाले एक प्रेमी युगल ने बीती शनिवार की रात को छत से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस प्रयास में दोनों छत से गिरकर घायल हो गए।अस्पताल के चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।प्रेमी युगल किराए का मकान लेकर लिव इन रिलेशन में रह रहा था।जानकारी के मुताबिक लक्सर क्षेत्र निवासी एक युवक रुड़की क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है। युवक के साथ एक तलाकशुदा महिला भी फैक्ट्री में काम करती है।दोनों के बीच पिछले कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।दोनों ही सुनहरा स्थित एक मकान किराए पर लेकर लिव इन रिलेशन में रहने रहे थे। इसकी जानकारी दोनों के परिजनों को थी। जिसको लेकर इन दोनों परिवारों में विवाद भी चल रहा था। बताया गया कि प्रेमी युगल काफी तनाव में था। तनाव के चलते शनिवार को प्रेमी युगल ने छत से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया ।जिसमें छत से गिरकर युवक का पैर टूट गया ।जबकि महिला के सिर में चोट आई है।किसी ने व्यक्ति ने इसकी सूचना गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी।सूचना पर गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने दोनों की हालत को गंभीर देखते हुए ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दोनों के परिवारों को इसकी सूचना दे दी गई है। तथा आसपास रहने वाले लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *